1 अगस्त 2025 से हुए बड़े बदलाव: LPG कमर्शियल सस्ता, UPI के नए नियम, FASTag पास और PM किसान योजना की किस्त

1 अगस्त 2025 से हुए बड़े बदलाव: LPG कमर्शियल सस्ता, UPI के नए नियम, FASTag पास और PM किसान योजना की किस्त

इंटरनेट डेस्क: हर माह की तरह अगस्त माह 2025 की शुरुआत भी कई नए नियमों और बदलावों के साथ हो रही है, जो सीधे आम जनता की जेब और जीवन से जुड़े हैं. इस माह से LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, वहीं UPI से जुड़े कुछ नियमों में भी बदलाव आया है. इसके अलावा, 15 अगस्त से FASTag एनुअल पास का नियम भी लागू होने जा रहा है. आइए जानें अगस्त महीने से कौन-कौन से नियम बदल गए हैं:

1. LPG कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ:
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹33.50 की कटौती की है. यह नई कीमत 1 अगस्त 2025 से लागू हो गई है.

नई कीमतें (प्रमुख शहरों में):
-दिल्ली: ₹1631.50
-कोलकाता: ₹1734.50
-मुंबई: ₹1582.50
-चेन्नई: ₹1789

ध्यान दें: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

2. UPI के नियमों में बदलाव:
अगर आप Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे UPI ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) ने आज से कुछ नए नियम लागू किए हैं. बैलेंस चेक, ट्रांजैक्शन स्टेटस रिफ्रेश और अन्य सर्विसेज पर अब लिमिट लागू होगी. यह बदलाव सिस्टम पर लोड को संतुलित करने और पेमेंट सेवा को बेहतर बनाने के लिए किया गया है.

3. FASTag एनुअल पास योजना 15 अगस्त से लागू:
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय अब 15 अगस्त 2025 से प्राइवेट वाहनों के लिए FASTag एनुअल पास की शुरुआत करने जा रहा है.

योजना की मुख्य बातें:
-सालाना पास की कीमत: ₹3000
-पास के तहत 200 टोल फ्री ट्रिप की सुविधा
-यह पास एक साल या अधिकतम 200 ट्रिप तक वैध होगा
-उद्देश्य: यात्रियों के लिए आवागमन को और आसान बनाना

4. बैंक हॉलिडे: अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक:
अगस्त 2025 में 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इनमें रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी शामिल हैं. इसके अलावा, अलग-अलग राज्यों में त्योहार और स्थानीय अवकाश के चलते भी बैंकों की अलग-अलग तारीखों में छुट्टी रहेगी.

5. PM किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत 2 अगस्त 2025 को 20वीं किस्त जारी की जाएगी. ₹2000 की राशि देश के 9.3 करोड़ किसानों के बैंक खातों में DBT (Direct Benefit Transfer) के ज़रिए भेजी जाएगी.इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से विशेष कार्यक्रम के तहत यह ट्रांजैक्शन करेंगे. अगस्त 2025 की ये नई घोषणाएं और बदलाव सीधे आम लोगों से जुड़े हैं - चाहे बात ईंधन की हो, पेमेंट के नियमों की, यात्रा सुविधाओं की या फिर किसानों के लिए राहत की. ऐसे में इन सभी अपडेट्स से अवगत रहना आपके लिए बेहद ज़रूरी है.