जयपुर: गणतंत्र दिवस और ग्रामोत्थान शिविरों की शुरुआत से पहले भजनलाल सरकार ने 41 जिलों में प्रभारी सचिवों की संशोधित सूची जारी कर दी है. इसमें दो एपीओ आईएएस अधिकारियों को उनकी पोस्टिंग से पहले प्रभारी सचिव बनाया गया है.तो वहीं बड़ी संख्या में ऐसे अधिकारी हैं जो दो साल पहले जारी सूची में दूसरे जिले के प्रभारी सचिव थे और अब उन्हें दूसरे जिले का प्रभार दिया गया है. भजनलाल सरकार ने जिला प्रभारी सचिवों की सूची में बड़ा फेरबदल किया है.
पेश है इस सूची का 360 डिग्री विश्लेषण:
-भजनलाल सरकार के सत्ता संभालने के बाद जब 29 फरवरी 2024 को प्रभारी सचिव बदले थे तब अजमेर में एसीएस अपर्णा अरोड़ा और फिर नवीन जैन थे और अब सचिव नीरज के पवन को ये जिम्मेदारी दी है. अजमेर जिले में प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम दिया कुमारी हैं. अलवर में मौजूदा एसीएस अजिताभ शर्मा पूर्व में जिला प्रभारी सचिव थे और अब रवि जैन को इस जिले की जिम्मेदारी दी गई है. डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा अलवर जिले के प्रभारी मंत्री हैं. बालोतरा में कुमारपाल गौतम प्रभारी सचिव थे जिनके बाद ओ पी बुनकर को यह जिम्मेदारी दी थी और अब हरजीलाल अटल यहां प्रभारी सचिव होंगे.
बांसवाड़ा में घनेंद्र भान चतुर्वेदी प्रभारी सचिव थे अब इस सूची में आरुषि मलिक को जिला प्रभारी सचिव बनाया गया है. बांसवाड़ा के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी हैं.बारां में डॉक्टर जोगाराम की जगह आईएएस प्रभारी सचिव होंगे.बारां के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी हैं. बाड़मेर में सुबीर कुमार की जगह डॉक्टर रोहित गुप्ता को प्रभारी सचिव बनाया गया है. बाड़मेर के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत हैं. सचिव कृष्ण कुणाल ब्यावर के प्रभारी सचिव थे और अब हिमांशु गुप्ता को यह जिम्मेदारी दी गई है. डिप्टी सीएम दिया कुमारी ब्यावर की प्रभारी मंत्री हैं.
भरतपुर में शुचि त्यागी की जगह आनंदी को प्रभारी सचिव बनाया गया है.सुरेश रावत भरतपुर के प्रभारी मंत्री हैं. भीलवाड़ा में पहले नवीन महाजन और फिर राजन विशाल को प्रभारी सचिव बनाया गया था और अब मंजू राजपाल को यह जिम्मेदारी दी गई है. डिप्टी सीएम डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा भीलवाड़ा के प्रभारी मंत्री हैं. बीकानेर में नवीन जैन,फिर कृष्ण कुणाल और अब देवाशीष पृष्टि को प्रभारी सचिव बनाया गया है. गजेन्द्र सिंह खींवसर बीकानेर के प्रभारी मंत्री हैं. बूंदी में कुंजीलाल मीणा को प्रभारी सचिव बनाया था अब रुक्मणि रियार को जगह जिम्मेदारी दी गई है. हीरालाल नागर बूंदी के प्रभारी मंत्री हैं. पूर्व में भानुप्रकाश येटूरू चित्तौड़गढ़ जिला प्रभारी सचिव थे सरवन कुमार को यह जिम्मा दिया गया है.
डॉक्टर मंजू बाघमार चित्तौड़गढ़ की प्रभारी मंत्री हैं. चूरू में भास्कर सावंत की जगह कृष्ण कुणाल को प्रभारी सचिव लगाया गया है. अविनाश गहलोत चूरू के प्रभारी मंत्री हैं. भवानी सिंह देथा की जगह पी सी किशन को दौसा का प्रभारी सचिव बनाया गया है. राज्यवर्धन राठौड़ दौसा के प्रभारी मंत्री हैं. सरवन कुमार की जगह नलिनी कठौतिया को प्रभारी सचिव बनाया गया है. सुरेश सिंह रावत डीग के प्रभारी सचिव हैं. पी रमेश की जगह ओमप्रकाश कसेरा धौलपुर के प्रभारी सचिव होंगे.
जवाहर सिंह बेढम धौलपुर के प्रभारी मंत्री हैं. के एल स्वामी की जगह समित शर्मा को डीडवाना कुचामन का प्रभारी सचिव बनाया गया है. कन्हैयालाल चौधरी के पास डीडवाना कुचामन का प्रभार है. राजेंद्र विजय की जगह नेहा गिरी को डूंगरपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया है. बाबूलाल खराड़ी डूंगरपुर के प्रभारी मंत्री हैं. हनुमानगढ़ में रवि कुमार सुरपुर की जगह डॉक्टर जोगाराम को प्रभारी सचिव बनाया गया है. सुमित गोदारा हनुमानगढ़ के प्रभारी मंत्री हैं. जयपुर में पूर्व में आलोक, फिर अपर्णा अरोड़ा और फिर अब गायत्री राठौड़ को प्रभारी सचिव बनाया गया है.
जयपुर के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल हैं. जैसलमेर में गायत्री राठौड़ की जगह महावीर प्रसाद मीणा को प्रभारी सचिव बनाया गया है. विश्वमोहन शर्मा की जगह अंबरीश कुमार को जालोर का प्रभारी सचिव बनाया गया है. के के विश्नोई जालोर के प्रभारी सचिव हैं. रवि जैन की जगह अनिल कुमार अग्रवाल अग्रवाल को झालावाड़ का प्रभार दिया गया है. ओटाराम देवासी झालावाड़ के प्रभारी मंत्री हैं. झुंझुनूं में डॉक्टर समित शर्मा की जगह नवीन जैन को प्रभारी सचिव बनाया गया है.
अविनाश गहलोत झुंझुनूं के प्रभारी मंत्री हैं. जोधपुर में दिनेश कुमार की जगह भवानी सिंह देथा को प्रभारी सचिव बनाया गया है. मदन दिलावर जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री हैं. आशुतोष पेडणेकर की जगह शुचि त्यागी को करौली की प्रभारी सचिव बनाया गया है. जवाहर सिंह करौली के प्रभारी मंत्री हैं. शिवांगी स्वर्णकार खैरथल तिजारा की प्रभारी सचिव थीं अब पूनम को यह जिम्मा सौंपा गया है. खैरथल तिजारा के प्रभारी मंत्री किरोड़ीलाल मीणा हैं. टी रविकांत की जगह रवि कुमार सुरपुर कोटा के प्रभारी सचिव होंगे. गौतम कुमार कोटा के प्रभारी मंत्री हैं.
इसके अतिरिक्त ये बदले प्रभारी सचिव:
अनुपमा जोरवाल- कोटपूतली-बहरोड, शक्ति सिंह राठौड़- नागौर,पी रमेश- पाली और निकया गोहायन को फलोदी का जिला प्रभारी लगाया गया है. वहीं प्रज्ञा केवल रमानी- प्रतापगढ़, कन्हैयालाल स्वामी- राजसमंद, खजान सिंह- सलूंबर, शिवांगी स्वर्णकार- सवाई माधोपुर, सुबीर कुमार- सीकर, प्रतिभा सिंह -सिरोही, विश्राम मीणा- श्रीगंगानगर,विश्व मोहन शर्मा- टोंक और टी रविकांत को उदयपुर का प्रभारी सचिव लगाया गया है. इसमें पी सी किशन और खजान सिंह को एपीओ होने के बावजूद जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है.