पौधों को भी भूखा रख रहा माइक्रोप्लास्टिक, मक्का, चावल और गेहूं जैसी जरूरी फसलों पर छाया संकट

पौधों को भी भूखा रख रहा माइक्रोप्लास्टिक, मक्का, चावल और गेहूं जैसी जरूरी फसलों पर छाया संकट

नई दिल्ली: माइक्रोप्लास्टिक पौधों को भी भूखा रख रहा है. मक्का, चावल और गेहूं जैसी जरूरी फसलों पर संकट छाया हुआ है. पौधों में माइक्रोप्लास्टिक के प्रभाव जांचने के लिए अध्ययन किया गया. 

157 अध्ययन से लिए गए 3000 ऑब्जरर्वेशन्स का अध्ययन किया गया. नए अध्ययन के अनुसार यह पौधों की खाना बनाने की क्षमता को प्रभावित करता है. चीन के नॉनजिंग विवि के शोधकर्ताओं ने बताया कि  माइक्रोप्लास्टिक के चलते पौधों की प्रकाश संश्लेषण की क्षमता को नुकसान हो रहा है. 

 

प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया से पौधे सूरज की रोशनी से अपनी खुराक पाते हैं.   माइक्रोप्लास्टिक पौधे के पोषक तत्वों और पानी की आपूर्ति को बाधित करता है. साथ ही मिट्टी को भी नुकसान पहुंचा रहा है. वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 15 साल में 40 करोड़ लोग भुखमरी के शिकार होंगे. 

Advertisement