माउंट आबू: मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंड, नक्की झील बादलों की आगोश में,  पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की चेतावनी का दिख रहा असर

माउंट आबू: मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंड, नक्की झील बादलों की आगोश में,  पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की चेतावनी का दिख रहा असर

माउंट आबू: राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. बीते दिनों जहां माउंट आबू का तापमान लगातार माइनस में दर्ज किया जा रहा था, वहीं आज तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

मौसम में आए इस बदलाव के साथ ही मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मावठ की बारिश की चेतावनी भी जारी की है. बीते कल से ही माउंट आबू के आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई थी, जो आज और भी ज्यादा देखने को मिली. बदलते मौसम के कारण माउंट आबू का नज़ारा बेहद खूबसूरत हो गया है.

अरावली की पहाड़ियों को छूते हुए गुजरते बादल मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं. ऐतिहासिक नक्की झील भी इन बादलों की चादर में लिपटी नजर आई. कुछ ही पलों में विशाल नक्की झील पूरी तरह बादलों में ओझल होती दिखाई दी. इन आकर्षक नजारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक माउंट आबू पहुंच रहे हैं. आज वीकेंड होने के कारण पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है, जिससे पर्यटन गतिविधियों में भी रौनक बढ़ गई है.