नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सांसदों की सैलरी, दैनिक भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है. सांसदों का दैनिक भत्ता बढ़कर 2500 रुपए कर दिया है. सांसदों का वेतन बढ़कर 1 लाख 24 हजार रुपए हो गया है. वहीं पूर्व सांसदों की पेंशन बढ़कर 31 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी गई है.
सरकार ने सैलरी में ये बढ़ोतरी महंगाई को ध्यान में रखते हुए की है, जिससे सांसदों को काफी मदद मिलेगी. इसपर सरकार का कहना है कि यह सैलरी इजाफा पिछले 5 सालों में बढ़ी महंगाई को देखते हुए की गई है.