केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने कसा शिकंजा ! मादक पदार्थ तस्कर के कब्जे से बरामद की करीब 20 लाख रुपये की अफीम

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने कसा शिकंजा ! मादक पदार्थ तस्कर के कब्जे से बरामद की करीब 20 लाख रुपये की अफीम

चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने शिकंजा कसा है. मादक पदार्थ तस्कर के कब्जे से करीब 20 लाख रुपये की अफीम बरामद की. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 900 ग्राम अफीम बरामद की. टीम ने 9 मील चौराहे पर घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा.  

आरोपी तस्कर ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन टीम की सतर्कता से आरोपी पकड़ा गया. आरोपी मादक पदार्थ अफीम की पैदल ही डिलीवरी देने जा रहा था. ऐसे में CBN की टीम को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. टीम ने NDPS एक्ट में मामला दर्ज गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ शुरू की है.