जयपुरः राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज से फर्स्ट इंडिया न्यूज और यूनिवर्सिटी की ओर से 7 दिवसीय नेशनल वुमन फॉक आर्ट एवं क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसकी विधिवत शूरूआत राज्यापाल हरिभाऊ बागडे ने की कार्यक्रम में फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के सीईओ और मैनैजिंग एडिटर पवन अरोडा और राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलपति अल्पना कटेजा मौजूद रही 7 दिन चलने वाली इस वर्कशॉप मे देश के सभी राज्यों के लोक कलाकार अपनी आर्ट का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे
नेशनल वुमन फॉक आर्ट एवं क्राफ्ट वर्कशॉप कार्यक्रम के शुभारंभ पर राज्यपाल हरिभाउ बागडे ने कहा कि में सभी राज्यों से आए कलाकारों को बंधाई देता हूं. कला कौशल आज के दौर में कम हो रहा है,अंग्रेजों ने जानबूझकर हमारी हस्तकला को खत्म करने का काम किया,हमारी शिक्षा पद्धति पर प्रहार किया,हमारी संस्कृति को खत्म करने की बहुत कोशिश की लेकिन वो इसमें सफल नही हो पाए,महात्मा गांधी ने 23मार्च 1922 को भाषण दिया ,उन्होंने कोर्ट के सामने कहा हमारा घरेलू उद्योग बंद कर दिए ,हमारी कला को मुगल भी अपनी कला बताते थे इसलिए हमारी संस्कृति और कला बहुत पुरानी है आज कार्यक्रम युवाओ के लिए प्ररेणा देगा वहीं कार्यक्रम में बोलते हुए फर्स्ट इंडिया के सीईओ पवन अरोड़ा ने कहा कि ये वर्कशॉप पूरे भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है,इस वर्कशॉप में पूर्व से पश्चिम और उतर से दक्षिण के कलाकार भाग ले रही है ,कला और संस्कृति कई बार मुख्य धारा से पिछड़ जाते है ,आर्ट एंड कल्चर एक बहुत बड़ी विधा है ,मानवीय संवेदना अगर देखनी है तो वो यहां देखी जा सकती है,कला अपने समय की सभ्यताओं को दर्शाती है
नेशनल वुमन फॉक आर्ट एवं क्राफ्ट वर्कशॉप कार्यक्रम के शुभारंभ पर राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलगुरु अल्पना कटेजा ने फर्स्ट इंडिया के सीईओ पवन अरोड़ा की खुले मन से की तारीफ करते हुए कहा कि हमेशा से ही ये कार्यक्रम बंद हॉल में होता आया ,लेकिन आज पवन जी ने जिस विजन के साथ ये कार्यक्रम किया वाकई में बेहद ही शानदार है इसके लिए यूनिवर्सिटी उनका धन्यवाद करती है
फर्स्ट इंडिया हमेशा से ही सामाजिक सरोकार के कार्य में आगे रहता है इस बार राजस्थान यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर महिला लोक कलाकारों को एक मंच देने का प्रयास है जिससे अलग अलग राज्यों के लोक कला युवाओ के बीच आए और युवा उसको करीब से जान सकें