राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से, मुख्य निवार्चन अधिकारी ने तैयारियों का लिया जायजा

जयपुर: राजस्थान में राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 के लिए नांमाकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. विधानसभा में निवार्चन अधिकारी ने तैयारियों का जायजा लिया.

राज्य के मुख्य निवार्चन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे. राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया राज्य विधानसभा परिसर में होगी.

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी, जबकि 20 फरवरी तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. मतगणना इसी दिन सायं पांच बजे से होगी.