Rajya Sabha Biennial Election 2024: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू

Rajya Sabha Biennial Election 2024: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू

जयपुर: राजस्थान में राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 के लिए नांमाकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. ECI ने चुनाव प्रक्रिया के लिए राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है. तो वहीं सुरेश चंद्र पारीक को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है.  

नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विधानसभा में जमा किए जा सकते. विधानसभा के कमरा नं.110 से अभ्यर्थी नामांकन पत्र कर प्राप्त सकते है. इन्हें कमरा नंबर 106 में जमा कराया जा सकेगा. रिटर्निंग ऑफिसर और उनकी अनुपस्थिति में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नामांकन पत्र स्वीकार करेंगे.  नामांकन पत्रों कि संवीक्षा 16 फरवरी को विधानसभा के कमरा नंबर 751 में होगी. अभ्यर्थी 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे. 

आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मतगणना इसी दिन शाम 5 बजे से होगी चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी से पूर्व सम्पन्न कर ली जाएगी. प्रदेश में राज्यसभा कि 3 सीटों के लिए निर्वाचन सम्पन्न होना है जो 3 अप्रैल 2024 को रिक्त हो रही है.