जयपुरः मानसून सीजन के आगाज के साथ ही लोग घूमने का प्लान बना रहे है. कोई जंगल सफारी तो कोई हाथी सवारी करने की सोच रहा है ऐसे में अगर आप भी हाथी सवारी के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि आमेर में हाथी सवारी करना अब महंगा होगा. हाथी सवारी की दर में 10 फीसदी वृद्धि की तैयारी की जा रही है.
वर्तमान में हाथी सवारी की दर 1100 रुपए प्रति पर्यटक है. पिछले वर्ष मनमाने तरीके से 3500 रुपए की हाथी सवारी की दर गई थी. हालांकि विरोध के बाद बढ़ी हुई दरें वापस ले ली गई थी. अब कल पुरातत्व निदेशालय में नई दरों को लेकर बैठक होगी. वाइल्ड लाइफ सफारी की तरह प्रति 2 वर्ष में 10% वृद्धि का प्रस्ताव लागू हो सकता है.
हाथी गांव में भी प्रवेश दरों में वृद्धि के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. वर्तमान में हाथी गांव में प्रवेश शुल्क विदेशी पर्यटक से 300 रु. और भारतीय पर्यटक से 50रु. लिया जाता है. पुरातत्व, पर्यटन और वन विभाग के अधिकारी चर्चा के बाद दर तय करेंगे.