पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की लोकलुभावनी योजनाओं पर भाजपा सरकार का ब्रेक, मुफ्त बिजली योजना में अब नहीं जुड़ेंगे नए नाम, रजिस्ट्रेशन बंद

जयपुर: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की लोकलुभावनी योजनाओं पर अब भाजपा सरकार ने ब्रेक लगा दिया है. भाजपा ने सरकार में आने से पहले ही इन योजनाओं को रेवड़ी कल्चर करार दिया था.

मुफ्त बिजली योजना में अब नए नाम नहीं जुड़ेंगे जिसका रजिस्ट्रेशन बंद किया गया है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का फ्री स्मार्टफोन प्रोजेक्ट भी स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा में सरकार का जवाब सरकार ने बताया कि फ्री मोबाइल बांटने पर सरकारी खजाने से खर्च 1745 करोड़ किए गए है.

24,56,001 महिलाओं को DBT के माध्यम से  फ्री स्मार्टफोन दिए गए. वहीं 100 यूनिट फ्री बिजली के लिए 98.23 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.