जयपुरः सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल की फिर ’बत्ती गुल’ हुई. राजस्थान के सबसे बड़े SMS अस्पताल में मरीज हैरान-परेशान है. धनवंतरी OPD में पिछले आधे घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मरीज सेवाओं के लिए भटकने को मजबूर है.
लाइट नहीं आने से ना तो कट रही OPD की पर्ची और ना ही डॉक्टर देख पा रहे है. आए दिन अस्पताल में बिजली से जुड़ी दिक्कतों से मरीज परेशान हो रहे है. बावजूद इसके प्रशासन बिजली आपूर्ति को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रहा है.
SMS अस्पताल की फिर 'बत्ती गुल':
-प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में मरीज हैरान-परेशान
-धनवंतरी OPD में पिछले आधे घंटे बिजली आपूर्ति बाधित
-इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मरीज सेवाओं के लिए भटकने को मजबूर
-लाइट नहीं आने से ना तो कट रही OPD की पर्ची और ना ही देख पा रहे डॉक्टर
-आए दिन अस्पताल में बिजली से जुड़ी दिक्कतों से मरीज हो रहे परेशान
-बावजूद इसके प्रशासन नहीं कर पा रहा बिजली आपूर्ति को लेकर पुख्ता इंतजाम