नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों के लिए नवनिर्मित बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. बाबा खड़क सिंह मार्ग पर नवनिर्मित टाइप-7 के 184 बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चारों टावरों के नाम बहुत ही सुंदर हैं. नदियों के नाम पर बहुमंजिला फ्लैट बने हैं. कृष्णा, कोसी, गोदावरी और हुगली के नाम पर टावर हैं. हमारे जीवन में नई धाराएं बहेंगी. हम सब मिलकर एक टीम के रूप में काम करेंगे.
हमारे सांसदों को नए आवासों में कोई परेशानी नहीं होगी और वे अपने काम पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित कर पाएंगे. इन बहुमंजिला इमारतों में 180 से ज्यादा सांसद एक साथ रह पाएंगे. मैं पहले भी कह चुका हूं कि किराए की इमारतों में चलने वाले मंत्रालयों के किराए पर सरकार को सालाना लगभग 1500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
इसी तरह, पर्याप्त संख्या में सांसद आवासों के अभाव में सरकारी खर्च बहुत ज्यादा था. सांसद आवासों की कमी के बावजूद, 2014 से 2024 तक कोई नया आवास नहीं बनाया गया. हमने इस काम को एक अभियान की तरह लिया. 2014 से अब तक लगभग 350 सांसद आवास बनाए जा चुके हैं.