नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. यहां पीएम मोदी दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब पुल का उद्घाटन करेंगे. जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक का यह पुल हिस्सा है.
चिनाब ब्रिज रियासी जिले में 22 वर्षों में बनकर तैयार हुआ है. चिनाब नदी के तल से ऊंचाई 1178 फीट, एफिल टॉवर से 35 मीटर ज्यादा है. कुतुबमीनार से 5 गुना ऊंचे चिनाब पुल की लंबाई 4300 फीट से ज्यादा है.
2003 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने इसके निर्माण की मंजूरी दी थी. इस पुल में 30 हजार टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है. खर्च करीब 15,000 करोड़ रुपए आया है.