Bihar Election Result 2025: बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, कहा- बिहार में प्रचंड जीत ने गर्दा उड़ा दिया

Bihar Election Result 2025: बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, कहा- बिहार में प्रचंड जीत ने गर्दा उड़ा दिया

नई दिल्ली : बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर बीजेपी मुख्यालय पहुच कर  प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारत माता की जय के  नारे लगवाए, और कहा कि "जय छठी मैया, ये प्रचंड जीत, अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है. हम जनता जनार्दन के सेवक हैं. इस बार  बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

बिहार के लोगों ने समृद्ध भारत के लिए मतदान किया. हम अपनी मेहनत से जनता को खुश करते हैं. बिहार ने 2010 के बाद सबसे बड़ा जनादेश दिया है. बिहार की बहनों और बेटियों को नमन करता हूं.  NDA की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई. NDA के कार्यकर्ताओं ने बूथ लेवल बेहतर तालमेल रखा. कुछ लोगों ने तुष्टिकरण वाला MY फॉर्मूला बनाया था. अब सकारात्मक MY फॉर्मूला बना है. 

पहले मतदान केंद्रों पर सरेआम हिंसा होती थी:
जब मैं बिहार चुनाव में जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था, तो राजद पार्टी ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी. हालाँकि, इससे कांग्रेस बेचैन हो गई थी. आज मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि कट्टा सरकार बिहार में कभी वापस नहीं आएगी. बिहार की जनता ने विकसित बिहार के लिए वोट दिया है. पहले मतदान केंद्रों पर सरेआम हिंसा होती थी. इस बार लोगों ने बिना डर के मतदान किया.

पहले कोई चुनाव ऐसा नहीं होता था जहां री-पोलिंग ना हो: 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले कोई चुनाव ऐसा नहीं होता था जहां री-पोलिंग ना हो. शांतिपूर्ण मतदान हुआ, मैं चुनाव आयोग सहित पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं. अब देश का मतदाता, खासकर युवा मतदाता SIR को गंभीरता से लेता है. बिहार ने दिखाया है झूठ हारता है,विश्वास की जीत होती है.

पहले मतदान दोपहर 3 बजे खत्म हो जाता था:
इस चुनाव ने भारत के चुनाव आयोग में जनता के विश्वास को और मज़बूत किया है. पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ता मतदान, वंचितों और शोषितों का बढ़ता मतदान, चुनाव आयोग की एक बड़ी उपलब्धि है. यह वही बिहार है जो कभी माओवादी आतंक से ग्रस्त था. नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान दोपहर 3 बजे खत्म हो जाता था. लेकिन इस चुनाव में, बिहार के लोगों ने बिना किसी डर के, पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया है. आप भी जानते हैं कि जंगलराज के दौर में बिहार में क्या होता था. मतदान केंद्रों पर खुलेआम हिंसा होती थी.

बिहार में अब कभी जंगलराज की वापसी नहीं होगी:
बिहार में अब कभी जंगलराज की वापसी नहीं होगी. बिहार चुनाव परिणाम विकास विरोधियों को करारा जवाब है. बिहार में अब तुष्टिकरण की जगह संतुष्टिकरण है. बिहार की विकास यात्रा अब नहीं रुकने वाली. छठ पूजा को ड्रामा कहा गया. छठी मैया से RJD और कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी. ये जनादेश वंशवाद के खिलाफ है. 

हरियाणा में हमें तीन बार सेवा का मौका मिला:
बिहार की परंपराओं का अपमान किया गया. हम बिहार और देश को विकसित बनाएंगे. हरियाणा में हमें तीन बार सेवा का मौका मिला. लोकसभा चुनाव के बाद हमें कई राज्यों में सफलता मिली. महाराष्ट्र में भी तीसरी बार हमारी सरकार बनी.