नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई पहुंच गए हैं. जहां एक विशेष सम्मान के रूप में, प्रधानमंत्री मोदी का ब्रुनेई दारुस्सलाम में क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने स्वागत किया.
बता दें कि पीएम मोदी 2 दिवसीय दौरे पर ब्रुनेई पहुंचे हैं. पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री ब्रुनेई की द्विपक्षीय यात्रा पर हैं. ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी इस पर 3 और 4 सितंबर को ब्रुनेई दौरे पर रहेंगे. पीएम ब्रुनेई के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे. बता दें कि भारत ब्रुनेई के साथ सेमीकंडक्टर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं को देख रहा है.
इसके बाद पीएम मोदी 4 और 5 सितंबर को सिंगापुर दौरे पर रहेंगे, पीएम भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे. सिंगापुर के दौरे से भारत की ऊर्जा सुरक्षा, टेक सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता मिलेगी. इन यात्राओं से भारत के दोनों देशों के साथ संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.