जनस्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने की कवायद, स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर अलग से काडर बनाएंगी भजनलाल सरकार

जनस्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने की कवायद, स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर अलग से काडर बनाएंगी भजनलाल सरकार

जयपुरः जनस्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने की कवायद तेज हो गई है. भजनलाल सरकार स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर अलग से काडर बनाएंगी. प्रदेश में 20 हजार नई नियुक्तियों के साथ अस्पतालों का कायाकल्प होगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है. 

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इसको लेकर जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप काडर तैयार किए जा रहे है. कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है, स्वीकृति पश्चात प्रक्रिया शुरू होगी. विगत दिनों में हुई बैठक में विशेषज्ञों ने इसकी जरूरत बताई थी. 

प्रदेश में मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (MPH) की मांग बढ़ाने, पब्लिक हेल्थ एवं प्रबंधन के लिए अलग काडर स्थापित करने की जरूरत बताई थी. जिसके बाद अब भजनलाल सरकार स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर अलग से काडर बनाएंगी.