उत्तराखंड में आफत बनी बारिश, अब तक 13 लोगों की मौत

उत्तराखंड में आफत बनी बारिश, अब तक 13 लोगों की मौत

नई दिल्ली: उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर आई है. उत्तराखंड में बारिश और लैंडस्लाइड से 13 लोगों की मौत  हो गई है. हरिद्वार में 6, टिहरी में तीन, देहरादून में चार, चमोली ,रुद्रप्रयाग और नैनीताल में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है. 

वहीं 16 लोगों के लापता होने की सूचना है. इसी बीच केदारनाथ में फंसे 2537 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. 737 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से निकाला गया. रेस्क्यू अभियान में चिनूक और MI 17 भी तैनात किए गए. आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग से आज भी उत्तराखंड में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकी देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में तेज बारिश का येलो अलर्ट किया है.

बता दें कि उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा से निपटने के लिए हमारी सरकार SDRF, NDRF सहित अन्य बचाव दलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तत्परता से कार्य कर रही है. दुर्गम क्षेत्रों में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग भी किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 4000 से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.