राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षा परिणाम किया जारी, बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने किया परिणाम घोषित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षा परिणाम किया जारी, बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने किया परिणाम घोषित

अजमेर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षा परिणाम जारी किया है.  बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने परिणाम घोषित किया है. सीनियर सैकण्डरी पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. 

7082 पंजीकृत, 5218 उपस्थित, 3792 उत्तीर्ण परिणाम: 72.67% रहा. वरिष्ठ उपाध्याय पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. 59 पंजीकृत, 48 उत्तीर्ण  परिणाम 90.57% रहा. 

सैकण्डरी पूरक परीक्षा में 33131 पंजीकृत, 28123 उपस्थित,16361 उत्तीर्ण परिणाम: 58.18% रहा. प्रवेशिका पूरक परीक्षा में 368 पंजीकृत, 335 उपस्थित,129 उत्तीर्ण परिणाम 38.51% रहा.