VIDEO: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में चमके राजस्थान के शहर, कई शहर अलग-अलग श्रेण में टॉप 100 में हुए शामिल, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में प्रदेश के शहरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर दो अवार्ड मिले. ज्यादातर निकायों ने पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. 

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में राजस्थान के कई शहर अलग-अलग श्रेणी में टॉप 100 में शामिल हुए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर राजधानी के ग्रेटर नगर निगम को मिनिस्ट्रियल अवार्ड (स्टेट लेवल) और डूंगरपुर को सुपर स्वच्छ लीग सिटी का सम्मान हासिल किया. गुरुवार को राज्य के नगरीय विकास नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों ने दिल्ली के विज्ञान भवन में यह सम्मान ग्रहण किया. खास बात यह है कि राज्य के 240 निकायों ने इस स्वच्छ सर्वेक्षण में हिस्सा लिया. ज्यादातर की रैंक पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हुई है. जिन शहरों टॉप 100 में जगह बनाई है, उनमें डोर टू डोर से लेकर कचरा संग्रहण और निस्तारण पर बेहतर काम किया है. राजधानी जयपुर के दोनों नगर निगम के अलावा डूंगरपुर और उदयपुर ने बेहतर प्रदर्शन किया. सुपर स्वच्छ लीग की स्मॉल सिटी कैटेगरी में (20 से 50 हजार की आबादी) डूंगरपुर देश में पहले स्थान पर रहा. वहीं, जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने लम्बी छलांग लगाते हुए देश में 16 वां व राज्य में पहला और हैरिटेज नगर निगम ने देश में 20 वां व राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया. पिछले सर्वेक्षण में जयपुर ग्रेटर नगर निगम 173वें और जयपुर हैरिटेज नगर निगम 172वें स्थान पर था.

-10 लाख से अधिक आबादी के शहरों की रैकिंग में 10 हजार 793 अंकों के साथ जयपुर ग्रेटर नगर निगम 16 वें स्थान पर रहा
-इसी श्रेणी में जयपुर हैरिटेज नगर निगम 10 हजार 630 अंकों के साथ पूरे देश में 20 वें स्थान पर रहा
-3 लाख से 10 लाख तक की आबादी के बड़े शहरों में पूरे देश में उदयपुर 10 हजार 478 अंकों के साथ 13 वें स्थान पर रहा
-इसी वर्ग में बीकानेर 8255 अंकों के साथ 48 वें स्थान पर रहा
-इसी वर्ग में भीलवाड़ा को 53 वां,अलवर को 54 वां,जोधपुर उत्तर नगर निगम को 56 वां,
-जोधपुर दक्षिण नगर निगम को 63 वां,कोटा उत्तर नगर निगम को 68 वां,अजमेर 69 वां,
-और कोटा दक्षिण नगर निगम को 74 वां स्थान प्राप्त हुआ है
-50 हजार से 3 लाख तक की आबादी के मध्यम शहरों की श्रेणी में सीकर ने 95 वां स्थान प्राप्त किया है
-सैन्य छावनी क्षेत्र की श्रेणी में 20 हजार से 50 हजार तक की आबादी के शहरों में नसीराबाद ने 51 वां
-और अजमेर कैंट ने 54 वां स्थान प्राप्त किया है
-राज्य के 105 शहर ओडीएफ, 87 शहर ओडीएफ प्लस,38 शहर ओडीएफ प्लस प्लस और
-तीन शहरों को वाटर प्लस का खिताब दिया गया है