बदलेगा मौसम का मिजाज, सर्दी दिखाएगी तेवर, मौसम विभाग से राजस्थान में 3 दिन शीतलहर की दी चेतावनी

बदलेगा मौसम का मिजाज, सर्दी दिखाएगी तेवर, मौसम विभाग से राजस्थान में 3 दिन शीतलहर की दी चेतावनी

जयपुर:  मौसम का जल्द ही मिजाज बदलेगा, सर्दी तेवर दिखाएगी. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी का असर बढ़ने लग गया है. मौसम विभाग से राजस्थान में 3 दिन शीतलहर की चेतावनी दी है.

3 से 5 दिसंबर को चूरू, झुंझुनूं और सीकर में कोल्ड-वेव येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज ग्रामीण इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही. शेखावाटी के साथ अलवर व NCR में भी कोहरे का असर रहा है.

भिवाड़ी में कोहरे और पॉल्यूशन से AQI 300 के ऊपर पहुंचा है. मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में इस बार दिसंबर, जनवरी, फरवरी में कड़ाके की सर्दी के साथ शीतलहर के दिन भी ज्यादा होंगे. 

साथ ही न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि इस दौरान मावठ (बारिश) थोड़ी कम होने की संभावना है. जिसके कारण दिन का तापमान औसत के आसपास रहने का अनुमान है. पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में सर्दी सामान्य रहने का अनुमान है.