राजस्थान के बांधों में जलस्तर की वर्तमान स्थिति, बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 52.10 प्रतिशत पानी

राजस्थान के बांधों में जलस्तर की वर्तमान स्थिति, बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 52.10 प्रतिशत पानी

जयपुर : राजस्थान के बांधों में जलस्तर की वर्तमान स्थिति जारी कर दी गई है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 52.10 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछले साल 02 जुलाई को था 32.61 प्रतिशत पानी था. अबकी बार पिछले साल से बांधों में करीब 20 प्रतिशत ज्यादा पानी है.

प्रदेश के 120 सूखे बांधों में पानी की आवक हुई है. पूर्ण भरे हुए बांधों की संख्या 32 तक पहुंच गई हैं. भरतपुर संभाग के बांधों में बीते 24 घंटे में 9 प्रतिशत पानी की बढ़ोतरी हुई है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.00 प्रतिशत पानी है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 38.54 प्रतिशत पानी है.

भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 48.06 प्रतिशत पानी है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 13.03 प्रतिशत पानी है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 48.23 प्रतिशत पानी है. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 28.09 प्रतिशत पानी है.