जयपुर : राजस्थान के बांधों में जलस्तर की वर्तमान स्थिति जारी की गई है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 50.45 प्रतिशत पानी है. पिछले साल 30 जून को 32.53 प्रतिशत पानी था.
प्रदेश के 90 सूखे बांधों में पानी की आवक हुई है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 79.13 प्रतिशत पानी है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 37.05 प्रतिशत पानी है.
भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 36.03 प्रतिशत पानी है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 12.94 प्रतिशत पानी है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 27.30 प्रतिशत पानी है.