मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना की राशि की होगी डीबीटी, राजस्थान के 4 लाख पशुपालकों के खाते में पहुंचेगी दिसंबर माह की राशि

मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना की राशि की होगी डीबीटी, राजस्थान के 4 लाख पशुपालकों के खाते में पहुंचेगी दिसंबर माह की राशि

जयपुर : मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना की राशि की डीबीटी होगी. दिसंबर माह की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित होगी. राजस्थान के 4 लाख पशुपालकों के खाते में दिसंबर माह की राशि पहुंचेगी. सिरोही में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा डीबीटी करेंगे. 

डीबीटी के माध्यम से करीब 56 करोड़ रुपए की राशि स्थानांतरित होगी. 14 दुग्ध संघों के दुग्ध उत्पादक किसानों के खातों में राशि पहुंचेगी. जयपुर जिला दुग्ध संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादक किसानों के खातों में 27 करोड़ 18 लाख 17985 रुपए पहुंचेंगे. अजमेर जिला दुग्ध संघ से जुड़े किसानों के खातों में 8 करोड़ के करीब रुपए की डीबीटी होगी. 

अलवर जिला दुग्ध संघ के करीब 4 करोड़, बाड़मेर जिला दुग्ध संघ के 2 करोड़ 57 लाख, भरतपुर में 71 लाख 19,825, भीलवाड़ा में 4 करोड़ 92 लाख 62,975, बीकानेर में 2 करोड़ 38 लाख 65,276, चित्तौड़गढ़ में 3 करोड़ 26 लाख 62,625, जालोर में 80 लाख, जैसलमेर में 14 लाख 45,925, नागौर में 68 लाख, राजसमंद में 45 लाख, टोंक में 1 करोड़ 11 लाख और उदयपुर जिला दुग्ध संघ से जुड़े किसानों के खातों में करीब 1 करोड़ 63 लाख रुपए की राशि पहुंचेगी.