जयपुरः प्रदेश में पंचायतीराज चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान होने वाला है. राज्य निर्वाचन आयोग 1-2 दिन में ऐलान कर सकता है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग सक्रिय है. मधुकर गुप्ता बोले कि आज कोर्ट का आदेश मिला है. अब जल्द चुनाव के अलावा आयोग के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं. जल्द चुनाव कार्यक्रम जारी होगा.
फिलहाल वन नेशन वन इलेक्शन के तहत चुनाव संभव नहीं है. जब तक संवैधानिक संशोधन नहीं,तब तक यह संभव नहीं है. वहीं हाईकोर्ट के आदेश में साफ है हमें चुनाव कराने होंगे. और हम 2-3 दिन में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर देंगे. हम कोर्ट के निर्देशों की पालना करेंगे.