जयपुर: राजस्थान की पैरालंपिक शूटर मोना अग्रवाल को अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा. मोना अग्रवाल ने इस बार के पैरालंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मोना को बचपन में पोलियो हो गया था. मोना ने 2 साल पहले ही शूटिंग सीखनी शुरू की थी.
#Jaipur: राजस्थान की पैरालंपिक शूटर मोना अग्रवाल को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
— First India News (@1stIndiaNews) January 2, 2025
मोना अग्रवाल ने इस बार के पैरालंपिक खेलों में जीता था ब्रॉन्ज मेडल, मोना को बचपन में हो गया था पोलियो, मोना ने 2 साल पहले ही शूटिंग सीखनी शुरू की थी#RajasthanWithFirstInida #JaipurNews @naresh_jsharma