मरुधरा में पग-पग पर पावणे... राजस्थान के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़

मरुधरा में पग-पग पर पावणे... राजस्थान के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़

जयपुर: पर्यटन स्थलों पर देशी-विदेशी सैलानियों की रेलमपेल हो रही है. राजस्थान के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ है. गुलाबी नगरी जयपुर, लेकसिटी उदयपुर, स्वर्ण नगरी जैसलमेर, सूर्य नगरी जोधपुर, माउंट आबू, रणथंभौर, सरिस्का, सांभर लेक, ओसियां, नेशनल पार्क घना पक्षी विहार सहित टूरिस्ट डेस्टिनेशन फुल हैं.

नये साल को यादगार बनाने की चाह को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. क्रेजी डेस्टिनेशन और क्वालिटी टाइम को ट्यूरिस्ट नहीं गंवाना चाहते हैं. वहीं तीर्थ नगरी पुष्कर, सालासर बालाजी, मेहंदीपुर बालाजी, नाथद्वारा में श्रीनाथजी, मंडफिया में सांवलिया सेठ, देशनोक में करणी माता, जैसलमेर में तनोट माता मंदिर पर भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है.

वहीं बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी, सवाईमाधोपुर में त्रिनेत्र गणेश, करौली में मदन मोहनजी, गोवर्धनजी, श्रीखाटूश्यामजी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी भक्तों का सैलाब  उमड़ रहा है. भक्त और श्रद्धालु प्रभु दर्शन के साथ नववर्ष की शुरुआत को लेकर प्लान कर रहे हैं. डिप्टी सीएम, पर्यटन मंत्री दीया कुमारी के विजन से प्रदेश में पर्यटन 'बूम' है.

जयपुर के लगभग सभी बड़े और छोटे होटल्स हाउसफुल:
राजस्थान देसी विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बन गया हैं. पर्यटन विभाग का प्रचार प्रसार और नवाचार रंग लाए. नए साल पर प्रदेश टूरिज्म में जबरदस्त बूम है. प्रदेश में इस न्यू ईयर सैलानी जमकर उमड़ रहे है. देसी सैलानियों के साथ विदेशी सैलानियों ने भी राजस्थान की तरफ रुख किया. जयपुर के लगभग सभी बड़े और छोटे होटल्स हाउसफुल चल रहे है. पर्यटन मंत्री दीया कुमारी खुद मॉनिटरिंग कर रहीं है. पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर लगातार बैठकें ले रही है. जयपुर समेत प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर अधिकारियों को मुस्तैद कराया. ऐसे में पर्यटकों से जयपुर के सभी पर्यटन स्थल गुलजार दिख रहे है.

नए साल के स्वागत पर जोधपुर पर्यटकों से गुलजार:
साल की विदाई और नए साल के स्वागत पर जोधपुर पर्यटकों से गुलजार हुआ. देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में देसी सैलानी सूर्यनगरी पहुंचे. इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही. मेहरानगढ़ किला और उम्मेद भवन पैलेस मुख्य आकर्षण बने. पर्यटक बाजारों में खरीदारी और स्थानीय खानपान का आनंद ले रहे है. नए साल तक पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश लगातार फीडबैक ले रहे है.

धोरों की धरा में उमड़ा सैलानियों का सैलाब:
धोरों की धरा जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा. पर्यटक नववर्ष सेलिब्रेट को लेकर परमाणु नगरी पोकरण पहुंच रहे है. देसी विदेशी सैलानियों से पोकरण गुलजार हुआ. मारवाड़ की झलक व परंपराएं पर्यटकों को लुभा रही है. पर्यटक पोकरण के रेड फोर्ट को देखकर अभिभूत हो रहे है. ऐतिहासिक धरोहरें, प्राचीन हवेलियां, मुगल कालीन नक्कासी  आकर्षण का केंद्र बना. सैलानियों के लिए होटलों में भी आकर्षक सजावट हुई. पर्यटकों की भारी आवक से व्यापारियों के भी चेहरे खिल रहे है. होटल और रेस्टोरेंट हाउस फूल,नो रूम के बोर्ड लगे.