RBSE 12 वीं साइंस कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी रिजल्ट घोषित, जानिए कितने % छात्र छात्राएं हुए पास

RBSE 12 वीं साइंस कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी रिजल्ट घोषित, जानिए कितने % छात्र छात्राएं हुए पास

अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE)12 वीं कक्षा का परिणाम आज कर दिया.  विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग का परिणाम जारी कर दिया. RBSE 12 वीं कक्षा में 8,66,270 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. 12वीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ. विज्ञान,वाणिज्य और कला वर्ग का परिणाम एक साथ जारी हुआ. कला वर्ग का 96.88% परिणाम रहा. वाणिज्य वर्ग का 98.95% परिणाम रहा. विज्ञान वर्ग का 97.73% परिणाम रहा. 

विज्ञान वर्ग में 2,52,205 छात्र हुए पास:
विज्ञान वर्ग में 2,60,078 छात्रों कापंजीकरण हुआ था. 2,58,071 छात्रों ने परीक्षा दी थी, 2,52,205 छात्र पास  हुए. विज्ञान वर्ग में  97.73 प्रतिशत परिणाम रहा. परीक्षा में 97.08 प्रतिशत छात्र पास हुए. परीक्षा में 98.90 प्रतिशत छात्राएं पास हुई.

वाणिज्य वर्ग में 26,141 हुए छात्र पास: 
बोर्ड ने किया 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया. वाणिज्य वर्ग में 26,622 छात्रों का पंजीकरण हुआ था. 26,418 छात्रों ने परीक्षा दी थी, 26,141 छात्र पास हुए. परीक्षा में 98.66% छात्र पास हुए. परीक्षा में 99.51 प्रतिशत छात्राएं पास हुई. 

कला वर्ग में 5,51,789 हुए छात्र पास:
कला वर्ग में 5,78,494 छात्रों का पंजीकरण हुआ था. 5,69,575 छात्रों ने परीक्षा दी थी. 5,51,789 छात्र पास हुए. कला वर्ग में 96.88 % परिणाम रहा. 
परीक्षा में 95.80 % छात्र पास हुए. परीक्षा में 97.86 % छात्राएं पास हुई.

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी परिणाम जारी: 
बोर्ड ने वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी परिणाम जारी किया. 3666 छात्रों का पंजीकरण हुआ था,3602 छात्रों ने परीक्षा दी थी. 3386 छात्र पास हुए ,94.00 % परिणाम रहा. परीक्षा में 91.55% छात्र पास हुए. परीक्षा में 96.24% छात्राएं पास हुई. 

इस तरह से चेक करें अपना परिणाम:
RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं. होमपेज पर RBSE 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक कीजिए. इसके बाद एक टैब खुलेगा जिसमें अपनी डिटेल्स (रोल नंबर, डीओबी) दर्ज कीजिए. अब सबमिट’ पर क्लिक कीजिए और आपका परिणाम स्क्रीन पर नजर आएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और प्रिंटआउट ले सकते है. 

सीएम भजनलाल शर्मा ने दी बधाई और शुभकामनाएं:
12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुभकामनाएं दी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा-2024 के विज्ञान (Science) कला (Arts) एवं वाणिज्य (Commerce) विषयों की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही जिन विद्यार्थियों को इस बार सफलता प्राप्त नहीं हुई, वे बिल्कुल भी निराश न हों. नए उत्साह व जोश के साथ पुनः मेहनत करें, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अवश्य ही सफल होंगे! मेरा आशीर्वाद आप सभी के साथ है, उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं.

शिक्षा मंत्री ने दी सभी परीक्षार्थी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं:
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  12वीं का परिणाम जारी कर दिया. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  द्वारा 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा-2024 के विज्ञान' 'Science), कला (Arts) एवं वाणिज्य (Commerce) विषयों की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. सभी परीक्षार्थी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.