नई दिल्लीः सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग ने साइंटिस्ट-बी, एंथ्रोपोलॉजिस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित तकरीबन 150 पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते है. आवेदन कर के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर 11 अप्रैल तक कर सकते है.
वहीं उम्मीदवार को आवेदन कर के लिए साइंटिस्ट-बी - मास्टर डिग्री और एक साल का व्यावहारिक अनुभव या बी.ई/बी.टेक और 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
मानवविज्ञानी - अंतिम वर्ष की परीक्षा में भौतिक मानवविज्ञान या जैविक मानवविज्ञान में पचास प्रतिशत से अधिक पेपर के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मानवविज्ञान में मास्टर डिग्री। मानवविज्ञान में तीन साल का शोध अनुभव. जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर - एमबीबीएस डिग्री, संबंधित स्पेशलिटी या सुपर-स्पेशियलिटी में स्नातकोत्तर डिग्री और 3 साल का अनुभव जरूरी है.
ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाये.
होम पेज पर क्लिक करें.
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापित करें.