नई दिल्लीः अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप का खिताबी मुकाबला खेला जाना है. टेस्ट चैंपियन शिप को लेकर भारतीय टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. टीम फिलहाल की रैकिंग में पहले स्थान पर बनी हुई है. ऐसे में टीम का फाइनल में जाना तय माना जा रहा है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज का शेड्यूल सामने आया है.
जिसकी मेजबानी इंग्लैंड करेगा. जहां भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 20 जून-4 अगस्त तक पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसके साथ ही महिला भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच भी मैच खेले जाएंगे. महिला टीम भी उसी समय इंग्लैंड का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच आमने सामने की टक्करः
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 20-24 जून को खेला जाएगा. दूसरा 2-6 जुलाई बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट 10-14 जुलाई लॉर्ड्स के मैदान पर, चौथा टेस्ट दोनो टीमों के बीच 23-27 जुलाई मैन्चेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच द ओवल, लंदन में खेला जाएगा.
खास बात ये भी है कि अगले साल ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा. जहां पहले स्थान पर चल रही भारत का अभी तक फाइनल में जाना लगभग तय माना जा रहा है. तो वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.