जैसलमेरः जैसलमेर में स्कूल का गेट गिरने से छात्र की मौत हो गई है. वहीं अब सचिन पायलट ने घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यह घटना स्कूल परिसर में भवन सुरक्षा की अनदेखी को दर्शाती है. हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा जांच नियमों की पालना हो. जर्जर भवनों की तुरंत मरम्मत और रखरखाव की व्यवस्था की जाए. मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
जैसलमेर के पूनमनगर गांव में स्कूल परिसर में बड़ा हादसा हुआ है. तेज हवा से स्कूल गेट का पिलर गिर गया. हादसे में मासूम छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक छात्र तालब खान, प्राथमिक कक्षा का छात्र था, उम्र महज 7 साल थी. हादसे के वक्त बच्चा स्कूल से बाहर निकल रहा था, तभी पिलर टूटा. हादसे में एक शिक्षक अशोक सोनी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है.
शिक्षक के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गए, ऐसे में राजकीय अस्पताल रैफर किया गया है. मौके पर तालब खान की मां खेतु बेहोश होकर गिर पड़ी, वहीं स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है. छात्रा प्रिया और केसरीमल को भी चोट आई है. स्कूल गेट 3 साल पहले टक्कर से कमजोर हो गया था. जिसके बाद मरम्मत नहीं कराई गई, बार-बार शिकायतों के बावजूद अनदेखी रही. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन को पहले से जानकारी दी थी. हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत मौके पर पहुंचे, और घटनास्थल का जायजा लिया. विधायक छोटू सिंह भाटी और SP अभिषेक शिवहरे भी मौके पर मौजूद है. विधायक ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, कोई नहीं बख्शा जाएगा. जिला कलेक्टर ने हादसे को बेहद दुखद बताया है और जांच के आदेश दिए गए है.