नई दिल्ली : शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स 436.41 अंक गिरकर 84,666.28 अंक पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 120.90 अंक गिरकर 25,839.65 अंक पर आ गया है. ट्रेड डील में देरी से बाजार में उथल-पुथल मची हुई है.
वहीं, ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले चावल पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. इससे निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा है. अमेरिका के साथ ट्रेड डील की उम्मीदों को भी झटका लगा है. दो दिन में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं.