शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला, रसोई में पक रहा था... नजारा देखकर दंग रह गए ग्रामीण

सवाई माधोपुरः गंगापुर सिटी में हिंगोटिया की तालाब की ढाणी में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिसने हर किसी को चौंका दिया. आज दोपहर कुछ ग्रामीण स्कूल परिसर में पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए. दरअसल सरकारी स्कूल में चिकन पार्टी चल रही थी. 

राजकीय प्राथमिक विद्यालय की रसोई में  चिकन और टिक्कड़ पक रहा था. स्कूल की छुट्टी कर दी गई थी और कक्षा कक्षाओं पर लगा ताले दिए गए थे. आज दोपहर कुछ ग्रामीण स्कूल परिसर में पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए. रसोई में चिकन बनाकर रखा हुआ था और चूल्हे पर रसोईया टिक्कड़ बना रहा था. रसोई कक्ष के बाहर विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य अमर सिंह बैठा था. 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रधानाचार्य के भी कथित रूप से नशे में होने की जानकारी है. हालांकि स्कूल के अध्यापक मौके पर नहीं थे. छुट्टी करने के चलते विद्यार्थी भी स्कूल परिसर में मौजूद नहीं थे. जानकारी के अनुसार पोल खुलने के बाद भी प्रधानाचार्य होने वाली कार्रवाई के प्रति बेखौफ नजर आया. राजकीय स्कूल की यह घटना जिले के शिक्षा महकमे पर बड़े सवाल खड़े कर रही है. सरकारी स्कूल में चिकन पार्टी का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि फर्स्ट इंडिया न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.