नई दिल्लीः शंभू बॉर्डर पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है. पंजाब पुलिस के हजारों जवान किसानों को हटाने में लगे हुए है. कल पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर लगाए धरने को समाप्त करा दिया गया. वहीं शंभू और खनौरी बॉर्डर के आसपास इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. सैकड़ों किसान अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर यहां धरने पर बैठे थे.
पुलिस द्वारा किसान मजदूर मोर्चा का कार्यालय और पक्के मोर्चे तोड़े गए. पंजाब पुलिस की ओर से DIG हरमिंदर सिंह गिल ने कहा कि अब तक करीब 40 से 50 प्रदर्शनकारी किसान आत्मसमर्पण कर चुके है. कोई किसान गिरफ्तारी के लिए कहेगा तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
जबकि अगर कोई किसान छोड़ने की मांग करेगा तो उसे छोड़ दिया जाएगा. पुलिस कार्रवाई में गैरकानूनी तरीके से बनाए सभी निर्माणों को तोड़ा जा रहा.