अमेरिकी सरकार से अलग हुए टेस्ला CEO, एलन मस्क ने इस्तीफे का किया ऐलान

अमेरिकी सरकार से अलग हुए टेस्ला CEO, एलन मस्क ने इस्तीफे का किया ऐलान

नई दिल्लीः एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की जोड़ी टूट गई है. टेस्ला CEO अमेरिकी सरकार से अलग हुए है. मस्क ट्रंप की सरकार में DOGE चीफ का पद संभाल रहे थे. लेकिन अचानक से उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. 

सूत्रों के मुताबिक सरकार में कटौती की आशंकाओं को वजह बताई जा रही है. मस्क को एक विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया था. जिसके तहत उन्हें केवल 130 दिनों तक ही काम करने की अनुमति थी.