जयपुर: सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीजों का 'दर्द' बढ़ता जा रहा है. राजस्थान के सबसे बड़े SMS हॉस्पिटल में न दवा मिल रही, न जांच हो रही है. दवाओं, जांच किट का स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारी लेटर लिख चुके है. लेकिन SMS अस्पताल प्रशासन की ओर से इनको अनदेखा किया जा रहा है, ऐसे में मरीजों को दवा और जांच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है.
माइक्रोबायलॉजी, बायोकैमेस्ट्री और पैथोलॉजी सेंट्रल लैब में जांच के लिए किट ही नहीं है. गठिया रोग की पहचान करने के लिए की जाने वाली ANA ब्लॉट की सबसे ज्यादा कमी है. इसके अलावा गर्भवती महिला के लिए जरूरी HCG की किट भी लंबे समय से अनुपलब्ध है.
#Jaipur: सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीजों का बढ़ता 'दर्द'
— First India News (@1stIndiaNews) September 2, 2024
राजस्थान के सबसे बड़े SMS हॉस्पिटल में न दवा मिल रही, न हो रही जांच, दवाओं, जांच किट का स्टॉक उपलब्ध कराने के...@RajGovOfficial @ml_vikas @GajendraKhimsar pic.twitter.com/X4novnqL2U
हॉस्पिटल में लम्बे समय से बैक्टीरियल इन्फेक्शन की जांच के लिए PCT टेस्ट नहीं हो रहा है. सुपर स्पेशलिस्ट विंग में भी गेस्ट्रोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी से संबंधित जांचों में पेंडेंसी आ रही है. ऑर्गन ट्रांसप्लांट जैसे जटिल ऑपरेशन के बावजूद सी3, सी4 जांच के लिए 24 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है. यूरिन टेस्ट जैसी जांच के लिए भी मरीजों को निजी लैब में जाना पड़ रहा है.