पोकरण में भारतीय वायुसेना दिखाएगी अपनी ताकत, 125 से ज्यादा विमान हवा और जमीन पर दुश्मन पर करेंगे प्रहार

पोकरण में भारतीय वायुसेना दिखाएगी अपनी ताकत, 125 से ज्यादा विमान हवा और जमीन पर दुश्मन पर करेंगे प्रहार

पोकरणः पोकरण में भारतीय वायुसेना अपनी ताकत दिखाएगी. 26 फरवरी को चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में 'वायुशक्ति-2026' में वायुसेना दम दिखाएगी. वायुसेना के 125 से ज्यादा विमान हवा और जमीन पर दुश्मन पर प्रहार करेंगे. इसकी शुरुआत 12 फरवरी से होगी. जोधपुर सहित वेस्टर्न बॉर्डर के 8 एयरबेस से दिन रात विमान उड़कर सटीक निशाना लगाएंगे. 

इस पूरे वॉरगेम को सुपरसोनिक विमान सुखोई-30MKI और राफेल लीड करेंगे. युद्धाभ्यास की फुलड्रेस रिहर्सल 24 फरवरी और मुख्य इवेंट 26 फरवरी को है. मुख्य समारोह में तीनों सेना की सुप्रीम कमांडर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आने की संभावना है. पूरे वॉरगेम का को-ऑर्डिनेशन जोधपुर एयरबेस से होगा.