जयपुरः SIR को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कल भाजपा ने वोटर लिस्ट में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम कटाने का पूरा प्रयास किया. परन्तु कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सजगता से इनका षड्यंत्र कामयाब नहीं हो पाया. अब इस षड्यंत्र में चुनाव आयोग भी शामिल हो गया है.
राजस्थान में बिना आवश्यकता के ही SIR में आपत्ति की तारीख बढ़ा दी है. जिससे भाजपा फिर से वही कुप्रयास कर सके. मेरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान है आप पूरी तरह सजग रहें. कल प्रदेशभर से आई शिकायतों के बाद अब हम अदालत में याचिका दायर करेंगे. लोकतंत्र की हत्या के प्रयास में शामिल हुए अधिकारियों की जवाबदेही कानूनी रूप से भी सुनिश्चित की जाएगी.