UDH सेवा के अभियंताओं के कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू को मंजूरी, नगरीय विकास विभाग ने जारी किए आदेश, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः नगरीय विकास विभाग सेवा के प्रदेश भर के अभियंताओं के कैडर स्ट्रेन्थ रिव्यू में 199 नए पद जोड़ दिए गए हैं. वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद नगरीय विकास विभाग ने आज इसका आदेश जारी कर दिया. कैडर स्ट्रेन्थ रिव्यू होने से शहरों के विकास को गति मिलेगी,  बेरोजगार अभियंताओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे, साथ ही बरसों से इंतजार कर रहे अभियंताओं को पदोन्नति के अवसर मिलेंगे. 

नगरीय विकास विभाग सेवा के अभियंताओं का 12 साल बाद कैडर स्ट्रेन्थ रिव्यू किया गया है. वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद नगरीय विकास विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू कर कुल 199 पदों की बढ़ोतरी की गई है. इस कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू से निकायों में अभियंताओं की कमी दूर हो सकेगी, जिससे शहरों के विकास को गति मिलेगी. खाली पदों पर भर्ती से बेरोजगार अभियंताओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. यहीं नहीं बरसों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे अभियंताओं की पदोन्नति हो सकेगी.

-प्रदेश भर के निकायों में बड़ी संख्या में कनिष्ठ अभियंताओं के पद खाली है
-इन पदो पर भर्ती के लिए नगरीय विकास विभाग ने पहले वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा था
-इस पर वित्त विभाग ने कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू के बाद ही भर्ती की स्वीकृति लेने को कहा था
-इसके चलते नगरीय विकास विभाग ने आवश्यकता का आकलन करते हुए कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू का प्रस्ताव तैयार किया
-यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए वित्त विभाग को भेज दिया गया
-वित्त विभाग ने अभियंताओं के कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू को मंजूरी दे दी है
-इस मंजूरी के बाद नगरीय विकास विभाग कनिष्ठ अभियंताओं के खाली पदों पर भर्ती कर सकेगा
-प्रदेश भर के निकायों में करीब ढाई हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य मौके पर चल रहे हैं
-इसके अलावा करीब दो हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रस्तावित है
-ऐसे में शहरों के विकास को गति देने के लिए कनिष्ठ अभियंताओं के पदों को भरना जरूरी है
-कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू होने से पदों में बढ़ोतरी के चलते प्रतीक्षारत अभियंताओं को पदोन्नति के अवसर मिलेंगे

वित्त विभाग की ओर से स्वीकृत किए गए यूडीएच सेवा के अभियंताओं के कैडर स्टेंथ रिव्यू में जेडीए सेवा के पदों को भी शामिल किया गया है. नगरीय विकास विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू में जलदाय विभाग के अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति के लिए कोई पद नहीं छोड़ा गया है

UDH कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू में नहीं रखे गए हैं प्रतिनियुक्ति के पद
जलदाय विभाग के अभियंताओं के लिए नहीं रखे गए हैं पद
इन पदों को भरा जाएगा UDHसेवा के अभियंता से
प्रतिनियुक्ति पर आने वाले अभियंताओं को दिया जाता रहा है काम
निकायों में इन अभियंताओं को दिया जाता रहा है सीवरेज कार्य
UDHसेवा के अभियंताओं की अनुपलब्ता चलते दिया जाता रहा काम
लेकिन अब उपलब्धता के चलते नहीं छोड़े गए हैं पद
जलदाय विभाग के अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति के लिए नहीं छोड़े पद
जेडीए में स्वीकृत पदों में जेडीए सेवा के 35 पद भी किए शामिल
कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू में जेडीए सेवा के इन 35 पदों को किया है शामिल
जेडीए में इन 35 पदों का रहेगा अलग से कैडर स्ट्रेन्थ
इन पदों पर वर्तमान में कार्यरत अभियंताओं की पदोन्नति भी अलग से होगी
लेकिन  अभियंताओं की पदोन्नति या सेवानिवृति के जब भी पद होंगे खाली
तो ये पद UDH की कैडर स्ट्रेन्थ में पदोन्नति के लिए होंगे शामिल
मतलब इन पदों पर UDH सेवा के अभियंताओं की हो सकेगी पदोन्नति         

फर्स्ट इंडिया न्यूज की इस एक्सक्लुसिव रिपोर्ट की पहली कड़ी में आपको कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू के महत्वपूर्ण तथ्य और इसके व्यापक असर के बारे में जानकारी दी. इस रिपोर्ट की अगली कड़ी में किस निकाय में कितने पद किए स्वीकृत किस स्तर के पदों में कितनी की गई बढ़ोतरी, इसको लेकर आपको जानकारी दी जाएगी.