जयपुरः बेमौसम बारिश की मार से 'काश्तकार' लाचार नजर आ रहे है. किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. कटी हुई फसल खराब हो रही है. वहीं रबी की बुवाई अटक गई है. जयपुर,नागौर,हनुमानगढ़,सीकर समेत कई जिलों में 4 इंच तक बारिश हुई. वहीं बारिश के चलते दिन के तापमान में भी 11 डिग्री तक गिरावट आई है.
दिन में सर्दी का अहसास,15 शहरों में पारा 30 डिग्री से नीचे आया है. बीकानेर में ओलों से मूंग,मोठ और ग्वार की फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है. सीकर,जयपुर,कोटा,अलवर,चूरू सहित कई शहरों में तेज बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ का असर जयपुर,बीकानेर,भरतपुर,कोटा,अजमेर,
जोधपुर,उदयपुर संभाग में सबसे ज्यादा,जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. हालांकि कल से राहत की उम्मीद है. इसके साथ ही प्रदेश में बेमौसम बारिश धीमी पड़ेगी.