नई दिल्ली : उत्तराखंड में धामी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड खत्म होगी. एक जुलाई 2026 से मदरसा बोर्ड खत्म होगा. बोर्ड के तहत 452 मदरसे रजिस्टर्ड हैं.
शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगी है. अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड की नियमावली में संशोधन हुआ है. मुस्लिम सहित अब सिख, इसाई, जैन, पारसी भी जुड़ेंगे. सभी को अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड में जोड़ा जाएगा.
UCC रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाने को लेकर भी फैसला किया गया है. UCC में शादी रजिस्ट्रेशन का समय बढ़ाया गया है. कई विधेयक को मंजूरी, विधानसभा सत्र में पटल पर रखे जाएंगे.