वसुंधरा राजे बोली- अंता में रोडवेज बस नहीं आती, तेज बारिश के बाद लोगों के घरों में भर जाता है पानी

बारांः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रोड शो का समापन हो गया. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संबोधित करते हुए कहा कि अंता शहर में रोडवेज बसें नहीं आती. अंता के मुख्य नाले पर सुरक्षा दीवार बनाई जाए. तेज बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी भर जाता है. किसानों को फसल खराबे का मुआवजा दिया जाए. NTPC में केंद्रीय विद्यालय को बंद नहीं किया जाए. सब्जी मंडी का निर्माण हो, बाजार में जाम न लगे. 

नागदा बलदेवपुरा पेयजल योजना का काम बहुत जल्दी पूरा होगा. हमें दिन में 2 बार पानी मिले. सोनवा पेयजल परियोजना का कार्य प्रगति पर. 15 गांवों में पेयजल का काम पूरा हो चुका है. अंता शहर में रोडवेज बस नहीं आती, बाहर से बसें निकल जाती. अंता में हम बस स्टैंड तैयार करवाएं, अस्पताल बड़ा हो गया उसका काम चल रहा है. वहां एक डिस्पेंसरी खोलने का काम करें है. 

फसल खराबे को बीज खराबे में नहीं माना जाएंः
अंता में बारिश से बाढ़ आ जाती हैं, अगर नाले पर सुरक्षा दीवार बन जाएं तो निजात मिल जाएं. सब्जी मंडी का निर्माण हो, बाजार में जाम न लगे. 4 हजार क्विंटल खाद किसानों को मिल चुका,1200 क्विंटल बैग आने वाले हैं. फसल खराबे को बीज खराबे में नहीं माना जाएं. NTPC परिसर में चल रहे केंद्रीय विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर है. 

डबल इंजन की सरकार में इस क्षेत्र का विकास होगाः
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे को विश्वास दिलाना चाहता हूं  कि अब जनता विकास पसंद करती है. डबल इंजन की सरकार में इस क्षेत्र का विकास होगा. अगर मोरपाल सुमन जीतकर गए तो विधानसभा में विकास होगा. मोरपाल सेवा की भावना से राजनीति में आए हैं, तो विकास करेंगे.