नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस स्ट्रेटजी बनाने मे लग गई है जानकार सूत्रों ने संकेत दिए है कि कांग्रेस किसी जाट नेता को प्रत्याशी बनाने के लिए कवायद कर रही है. सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़ प्रकरण के बाद मन बना रही है. हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व राजस्थान की जाट बैल्ट पर नजर है.
कांग्रेस इन क्षेत्रों में इसके जरिए अपना जनाधार मजबूत करना चाहती है. इधर, भाजपा नेतृत्व और संघ की पसंद के चेहरे की तलाश चल रही है. और आगामी दिनों में दोनों प्रमुख दल अपने अपने पत्ते खोल सकते है.
चुनाव आयोग द्वारा 9 सितंबर को मतदान का ऐलान किया है. 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 22 अगस्त को जांच और 25 अगस्त तक नाम वापस ले सकेंगे. पद पर एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 9 सितंबर को मतदान, उपराष्ट्रपति के लिए लोकसभा,राज्यसभा सदस्य मतदान करेंगे. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान और इसी दिन परिणाम आएगा.