मतदाता सूची के शुद्धिकरण हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू, जयपुर जिले में 51.32 % मतदाताओं को नहीं देना होगा कोई दस्तावेज

मतदाता सूची के शुद्धिकरण हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू, जयपुर जिले में 51.32 % मतदाताओं को नहीं देना होगा कोई दस्तावेज

जयपुर : मतदाता सूची के शुद्धिकरण हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है. जयपुर जिले में 51.32 % मतदाताओं को कोई दस्तावेज नहीं देना होगा. जिले में अब तक 51.32 फीसदी मैपिंग का कार्य हो चुका है.

जिले में 17 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 48 लाख 23 हजार 379 है. मतदान केंद्रों की संख्या 5 हजार 46, पुरुष मतदाता-25 लाख 3 हजार 564 है. जिले में 4 हजार 302 BLO घर-घर मतदाताओं की पात्रता का सत्यापन करेंगे. 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरे जाएंगे. 

9 दिसंबर को मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन होगा. 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियों की अवधि निर्धारित होगी. 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण रहेगा. 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा.