जयपुर: जब विमान में बैठे यात्रियों की सांसें अटक गई. लैंड होते ही विमान को टेक ऑफ होना पड़ा. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2870 का मामला बताया जा रहा है. फ्लाइट हैदराबाद से जयपुर आई थी. सुबह 8:05 बजे पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की तैयारी की.
फ्लाइट जब 8:08 बजे टच डाउन करने वाली थी. तो तुरंत ही पायलट ने फिर से टेक ऑफ किया. बाद में विमान होल्ड पर रखते हुए आसमान में चक्कर लगाए. फिर आधे घंटे बाद 8:35 बजे लैंडिंग के लिए अप्रोच किया और 8:40 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई.
जयपुर: जब विमान में बैठे यात्रियों की अटक गई सांसें:
-लैंड होते ही विमान को होना पड़ा टेक ऑफ
-एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2870 का मामला
-हैदराबाद से जयपुर आई थी फ्लाइट
-सुबह 8:05 बजे पायलट ने की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की तैयारी
-फ्लाइट जब 8:08 बजे करने वाली थी टच डाउन
-तो तुरंत ही पायलट ने फिर से किया टेक ऑफ
-बाद में विमान होल्ड पर रखते हुए लगाए आसमान में चक्कर
-फिर आधे घंटे बाद 8:35 बजे किया लैंडिंग के लिए अप्रोच
-और 8:40 बजे हुई विमान की सुरक्षित लैंडिंग