हार्ट अटैक को लेकर WHO ने दी अहम जानकारी, ट्रैफिक के शोर से बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा

हार्ट अटैक को लेकर WHO ने दी अहम जानकारी, ट्रैफिक के शोर से बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा

नई दिल्ली: हार्ट अटैक को लेकर WHO ने अहम जानकारी दी है. WHO का कहना है कि ट्रैफिक के शोर से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ रहा है. हाई ब्लड प्रेशर की भी बीमारियां बढ़ रही हैं.

इतना ही नहीं ट्रैफिक के शोर से हृदय संबंधी रोग, स्ट्रोक, सुगर जैसी समस्या भी बढ़ रहीं हैं. डेनमार्क, USA, स्विटजरलैंड, जर्मनी के वैज्ञानिकों ने मिलकर यह पता लगाया है कि यातायात शोर के प्रत्येक 10 डेसिबल (BDA)से हृदय रोग बढ़ता है. 

इससे हृदय की समस्याओं का खतरा 3.2% बढ़ जाता है.उन्होंने यह भी पता लगाया कि कैसे शोर हमारे जीन, हमारे शरीर की घड़ियों और हमारे चयापचय के साथ खिलवाड़ कर सकता है, जिससे हृदय संबंधी समस्याएं बढ़ जाती है.

शोधकर्ताओं ने यह पता लगाया है कि यातायात का शोर एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय कारक के रूप में कार्य करता है जो क्रोनिक कोरोनरी धमनी रोग, तीव्र कोरोनरी सिंड्रोम, धमनी उच्च रक्तचाप, स्ट्रोक और दिल की विफलता सहित विभिन्न हृदय और मस्तिष्कवाहिकीय स्थितियों के विकास में योगदान देता है.