जयपुर: राजस्थान में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही उपचुनाव की जंग शुरु हो गई है. वहीं उपचुनाव से जुड़ा एक रोचक ट्रेंड कांग्रेस के लिए सुखद हो सकता है. कांग्रेस सत्ता में रही हो या फिर विपक्ष में पर उपचुनाव में उसकी जीत की स्ट्राइक रेट अब तक बेहतर रही है. राजस्थान में पिछले 10 साल में 15 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों सहित टोटल 17 उपचुनाव हुए. जिसमें 12 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया तो 3 सीटों पर बीजेपी औऱ एक सीट पर हनुमान बेनीवाल के पार्टी ने जीत दर्ज की.
राजस्थान में संभवत पहली बार एक साथ सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे है. चुनाव आयोग ने तारीखों का भी एलान कर दिया है. लिहाजा दिवाली से पहले राजस्थान के रण में फिर से सियासी घमासान शुरु हो गया है. चार सीटों पर मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में आमने सामने होगा. बाकी तीन सीटों पर बाप और आरएलपी पार्टी भी जंग में कूदेगी. राजस्थान में अगर हम पिछले 10 साल यानि 2018 से लेकर अब तक उपचुनाव के नतीजों का विश्लेषण करें तो एक रोचक आंकड़ा औऱ ट्रेंड निकलकर सामने आया है. इन दस सालों में टोटल 17 उपचुनाव हुए जिसमें कांग्रेस की बल्ले-बल्ले रही है.
2018 से लेकर अब तक 17 सीटों पर उपचुनाव हुए
2013 से 2018 तक 6 विधानसभा सीट औऱ 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए
अजमेर औऱ अलवर लोकसभा के दोनों उपचुनाव कांग्रेस ने जीते
6 विधानसभा सीटों में से 4 कांग्रेस औऱ 2 बीजेपी ने जीते
2019 से लेकर 2023 तक 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए
जिनमें 6 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की
सिर्फ एक सीट राजसमंद बीजेपी के खाते में गई
बागीदौरा में बाप औऱ खींवसर में आरएलपी की जीत हुई
दस साल के राजस्थान के उपचुनाव के आंकड़े औऱ ट्रेंड यकीनन कांग्रेस के लिए गदगद वाले है. खास बात है कि कांग्रेस चाहे सरकार में रही हो या विपक्ष में फिर भी उपचुनाव में एक तरह से उसने अब तक तो क्लीन स्वीप किया है. आईए अब आपको सीटवाइज हुए उपचुनाव से जुड़ी जानकारी दे देते है.
सीट साल कौनसी पार्टी जीती
वैर 2014 कांग्रेस
सूरजगढ़ 2014 कांग्रेस
नसीराबाद 2014 कांग्रेस
कोटा दक्षिण 2014 बीजेपी
धौलपुर 2017 बीजेपी
मांडलगढ़ 2018 कांग्रेस
2018 में ही अलवर-अजमेर में लोकसभा सीटों के उपचुनाव हुए,दोनों में कांग्रेस विजयी हुई
मंडावा 2019 कांग्रेस
खींवसर 2019 RLP
वल्लभनगर 2021 कांग्रेस
धरियावद 2021 कांग्रेस
सुजानगढ़ 2021 कांग्रेस
सहाड़ा 2021 कांग्रेस
राजसमंद 2021 बीजेपी
सरदारशहर 2022 कांग्रेस
बागीदौरा 2024 बाप
वसुंधरा राजे के सीएम रहने के दौरान भी कांग्रेस ने उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं गहलोत राज में हुए 9 उपचुनाव में तो बीजेपी महज एक ही सीट जीत पाई. अगर ट्रेंड बरकरार रहता है तो यकीनन कांग्रेस के लिए राहत की खबर रहेगी. लेकिन राजनीति में कभी भी कोई चीज स्थाई और अस्थाई नहीं रहती. रिकॉर्ड औऱ ट्रेंड यहां कईं बार टूटे है. अब नतीजों से ही साबित होगा कि पुराना ट्रेंड बरकरार रहेगा या टूटेगा.