जयपुरः राजस्थान महिला कांग्रेस की नई मुखिया सारिका सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. सारिका सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा,पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा औऱ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर लांबा ने कहा कि आज भाजपा वाले इंदिरा गांधी का अपमान कर रहे है जो आधी आबादी का अपमान है.
पीसीसी और एआईसीसी के बाद कांग्रेस ने अब अपने अग्रिम संगठनों को भी सक्रिय औऱ मजबूती करना शुरु कर दिया है. इस दिशा में हाईकमान ने राजस्थान सहित कईं राज्यों में महिला कांग्रेस में नई प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. राजस्थान महिला कांग्रेस की कमान सारिका सिंह को दी गई है. सारिका सिंह ने समर्थकों और दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में पदभार संभाल लिया. कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा महिलाओं को राजनीति में और ज्यादा मौके देने की जरुरत है. उन्हें विधायक औऱ सांसदों की और टिकटें मिलनी चाहिए. डोटासरा ने कहा कि महिला पदाधिकारियों को घर घर जाकर कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार प्रसार करना चाहिए जिससे लोग कांग्रेस से जुड़ सके.
गांधी का अपमान मुल्क की आधी आबादी का अपमानः
वहीं समारोह में राष्ट्रीय अध्य़क्ष अलका लांबा ने भाजपा पर जोरदार निशाना साधा. विधानसभा में इंदिरा गांधी की दादी वाली टिप्पणी पर लांबा ने कहा कि वो तो भाजपा वालों की नानी थी. इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत थी. देश की पहली वो महिला प्रधानमंत्री थी. 40 गोलियों से जिसके जिस्म को छलनी कर दिया गया था. जिसको आज भाजपा अपमानित करने का प्रयास कर रही है. लांबा ने कहा कि इंदिरा गांधी का अपमान मुल्क की आधी आबादी का अपमान है.
सारिका सिंह की ताजपोशी के दौरान लंबे समय बाद कांग्रेस दफ्तर में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ नजर आई. जिसको लेकर कहा जा सकता है कि नई मुखिया संगठन को महिलाओं के मुद्दों को लेकर सक्रिय रखेगी. पदभार ग्रहण के बाद अब सारिका सिहं जिलों का दौरा शुरु करेगी. उसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी गठन औऱ जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी.