नई दिल्ली : कांवड़ियों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सावन का पवित्र महीना चल रहा है. इसमें कावड़ यात्र चल रही है. समाज का श्रमिक वर्ग से लेकर उच्च वर्ग का व्यक्ती इस अभियान से जुड़ा हुआ है. यह एकता का अद्भुत संगम है.
इस यात्रा में कोई भेदभाव नहीं है जाती, क्षेत्र, वर्ग, मत, संप्रदाय किसी का भेद नहीं है, लेकिन फिर भी कांवड़ियों को अपमानित किया जाता है. कांवड़ियों को आतंकवादी बोला जाता है. यह कहकर हमारी विरासत को अपमानित किया जा रहा है.
हमारी आस्था को अपमानित किया जा रहा है. कांवड़ियों को उपद्रवी कहना गलत है. कांवड़ यात्री भक्ति भावना से चलते हैं. 200-300 किलोमीटर कांवड़ लेकर चलते है. कांवड़ियों का भी मीडिया ट्रायल होता है. कांवड़ यात्रा एकता का संदेश देती है.