रेसलर बबीता फोगाट ने पहलवान विवेक संग रचाई शादी, लिए आठ फेरे

02-12-19 02:41:00

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

नई दिल्ली: दंगल गर्ल के नाम से मशहूर भारतीय रेसलर बबीता फोगाट ने रविवार को भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. शादी की सबसे खास बात यह रही कि इस जोड़े ने 7 फेरों की बजाय 8 फेरे लेकर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

इस शादी समारोह में परिवार के अलावा कई विदेशी पहलवान भी मेहमान के रूप में शामिल हुए, हालांकि मेहमानों की संख्या ज्यादा नहीं थी. वहीं शादी बिना दान-दहेज और साधारण रीति-रिवाज तथा तमाम हिंदू रस्मों के साथ संपन्न हुई. इसमें सिर्फ 21 बाराती ही आए और साधारण तरीके से शादी का कार्यक्रम हुआ.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

वहीं आज यानी दो दिसंबर को दोनों पक्षों की ओर से दिल्ली में एक कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों के अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक नेताओं, देश और विदेश के पहलवानों के आने की उम्मीद है.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

बता दें कि बबीता की करीब पांच साल से दिल्ली के नजफगढ़ के विवेक सुहाग से दोस्ती थी. दोनों की मुलाकात दिल्ली ताज होटल में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. इसी दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदली.